Thursday, May 30, 2024

अब नहीं तो कब जागोगे?

    इंटरनेट और मोबाइल की सुलभता ने बहुत कुछ उलट-पुलट कर दिया है। बच्चों से बचपन छीन लिया है। छोटे से छोटा बच्चा भी मोबाइल का जानकार लगता है। मोबाइल, लैपटॉप को लेकर बड़ों से ज्यादा उसमें समझ है। यही समझ अब बहुत घातक साबित हो रही है। पढ़ाई के लिए मोबाइल, लैपटॉप और कम्प्यूटर जरूरी हैं, लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई करते-करते बेटे-बेटियां किस कदर गुमराह होकर मानसिक रूप से बीमार तथा अपराधी बन रहे हैं उसकी गवाह हैं ये डरावनी खबरें।

    राजस्थान में एक बारह साल के बच्चे ने अश्लील वीडियो देखने के बाद अपनी छह वर्षीय बहन का रेप कर दिया। कुछ दिन पहले ही माता-पिता ने इस मासूम भोले-भाले बेटे को पढ़ाई के लिए मोबाइल खरीद कर दिया था। छठवीं कक्षा में पढ़ रहे इस बच्चे को ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान पोर्न वोडियो की लिंक दिखी, जिसे उसने क्लिक कर दिया। उसके बाद जैसे ही उसकी अश्लील वीडियो पर नज़र पड़ी तो उसकी उत्सुकता बढ़ती चली गई। स्कूली पढ़ाई की बजाय सेक्सी वीडियो उसे लुभाने लगे। दोस्तों से मिलने और खेलने-कूदने के लिए उसने बाहर जाना बंद कर दिया। उसके मां-बाप के पास बच्चे पर नज़र रखने की फुरसत ही नहीं थी। वे अपने में मस्त थे। उनके सो जाने के बाद वह रात-रात भर तक पोर्न वीडियो में डूबा रहता। मां-बाप को लगता बच्चा पढ़ने में तल्लीन है। घर में उनकी एक छह वर्ष की बेटी भी थी। एक रात पोर्न वीडियो देखते-देखते उसने अपना संयम खोते हुए अपनी मासूम बहन का रेप कर दिया। सुबह जब मां-बाप को पता चला तो उन्होंने बलात्कारी बच्चे की अंधाधुंध पिटायी की। भविष्य में सावधान रहने की कसम भी खायी। 

    मुंबई के कुरार इलाके में 16 वर्षीय किशोरी को पोर्न वीडियो की लत ने जकड़ लिया। जब मौका पाती स्त्री-पुरुष के शारीरिक मिलन वाले वीडियो देखने बैठ जाती। स्कूल की किताबों को छूने का उसका मन ही नहीं होता। रात को वह अपने तेरह वर्षीय भाई के साथ सोफे पर सोती थी। वह भाई को भी पोर्न वीडियो दिखाने लगी। एक रात वीडियो देखते-देखते उसने छोटे भाई को सेक्स करने के लिए मजबूर कर दिया। वह नादान नहीं, नहीं करता रहा, लेकिन वह अपनी मनमानी करके ही मानी। फिर उसके बाद तो यह रोज का सिलसिला हो गया। भाई की मर्जी के खिलाफ यौन संबंध बना कर आकाश में उड़ती लड़की तब धड़ाम से धरती पर आ गिरी जब उसे खुद के गर्भवती होने का पता चला। माता-पिता उसका गर्भ गिरवाने के लिए किसी डॉक्टर के यहां ले गये तो उसने पुलिस को सूचना दे दी। मुंबई के वाशी में तेरह साल के भाई और पंद्रह वर्ष की बहन ने मिलकर पोर्न वीडियो देखा। भाई का प्रेक्टिकल करने का मन हो आया। बहन ने मना किया तो वह मन मसोस कर रह गया, लेकिन मौके की ताक में लगा रहा। एक दिन जब घर में कोई नहीं था, तब उसने बहन को दबोचा और उस पर बलात्कार कर डाला। बेटी के पीरियडस रुकने पर मां का माथा ठनका। गर्भ गिरवाने के लिए मां बेटी को अस्पताल लेकर गई तो मीडिया को भी खबर लग गई। उसके बाद तो अखबारों तथा न्यूज चैनलों पर यही खबर चीखती-चिल्लाती रही। 

    उत्तरप्रदेश के शहर गाजियाबाद में पोर्न देखने के अभ्यस्त दो भाई मिलकर अपनी ही 14 वर्षीय बहन का महीनों यौन शोषण करते रहे। जब वह गर्भवती हुई तब मां-बाप की तंद्रा टूटी। आसपास के लोगों को जब पता चला तो उनका खून खौल गया। कैसे लापरवाह मां-बाप हैं, जिनके होते बेटी की भाइयों के हाथों अस्मत लुटती रही और ये अनजान रहे। पड़ोसियों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने से पहले मां-बाप को डंडे-लाठियों से मारा पीटा। बहन-भाई के रिश्ते को कलंकित करने वाले दोनों भाइयों को भी मार-मार कर अधमरा कर दिया। बिलकुल वैसे ही जैसे पुणे में शराब के नशे में टुन्न होकर करोड़ों की कार से दो होनहारों को रौंदने वाले नाबालिग के खरबपति बिल्डर बाप की गुस्सायी भीड़ ने मुक्कों, थप्पड़ों, जूतों, चप्पलों से अंधाधुंध धुलाई की। इस रईस लापरवाह बाप ने यदि अपने बेटे को खुले सांड की तरह नहीं छोड़ा होता तो इंजीनियर युवती और युवक की दर्दनाक मौत होने की नौबत ही न आती। बददिमाग बाप के बिगड़े नाबालिग लड़के ने पुणे के आलीशान पब में अपने दो दोस्तों के साथ मात्र डेढ़ घण्टे में 48 हजार की शराब गटक ली। बार से लड़खड़ाते हुए निकलने के बाद तूफानी रफ्तार से बिना रजिस्ट्रेशन वाली कार दौड़ाते हुए युवक-युवती की हत्या कर दी। इतना ही नहीं इस नाबालिग शैतान ने उन्हें रौंदने के बाद फिर से अन्य बार में जाकर हजारों रुपये की शराब गटकी। अपने बेटे के अखंड शराबी तथा अंधाधुंध खर्चीले होने की रईस पिता को पूरी जानकारी थी। उसे यह भी पता था कि उसे ढंग से कार चलाना नहीं आता है। नाबालिग होने के कारण उसका अभी ड्रायविंग लायसेंस भी नहीं बना है। शराब के नशे में धुत होकर हत्यारे बने नशेड़ी बेटे से ज्यादा कसूरवार तो उसका धनपशु बाप है, जिसने अपने कपूत पर अंकुश लगाने की नहीं सोची। उसी तरह से वे सभी मां-बाप भी अपराधी ही हैं, जो बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए महंगा मोबाइल तो उपलब्ध करा देते हैं, लेकिन यह देखने के लिए वक्त नहीं निकालते कि वे पढ़ाई की बजाय कौन से गुल खिला रहे हैं? भाई-बहन के एक साथ पोर्न देखने से बेखबर रहने वाले पालकों के कारण ही पवित्र रिश्ते अर्थ खो रहे हैं। सुरक्षा और पवित्रता के सुखद अहसास में रचे बसे भाई-बहन के रिश्ते की दुर्गति की कल्पना ही रुला देती है। इन खबरों को पढ़ने के बाद भी यदि अभिभावक सतर्क नहीं होते तो तय है कि ऐसी शर्मनाक खबरों में इजाफा ही होगा और लोग माथा पीटते रहेंगे।

No comments:

Post a Comment