Thursday, November 27, 2025

तमाशा-तमाचा

‘‘आप लोगों को शर्म आनी चाहिए, आपके घर में मां-बाप हैं, आपके बच्चे हैं, शर्म नहीं आती?’’ 

अथाह गुस्से में कहे गये यह शब्द फिल्म अभिनेता सनी देओल के थे। उनकी यह फटकार, भड़ास और लताड़ तेजाब की तरह बरसी थी उन पैपराजी पर जो सुबह-सुबह तस्वीरें खींचने के लिए उनके बंगले के बाहर भीड़ की शक्ल में आकर डट गये थे। ‘गदर’ फिल्म के नायक का यह गुस्सा काफी हद तक वाजिब था। सैकड़ों फिल्मों के कसरती नायक, उनके पिता धर्मेंद्र को लगातार 11 दिनों तक मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती रहने के पश्चात यह सोचकर घर लाया गया था कि घरवालों को सुकून से उनके साथ रहने और सेवा करने का अवसर मिलेगा। ऊपर वाले ने जितने दिन की मोहलत दी है वो तो कम अ़ज कम ठीक-ठाक कटेंगे। करोड़ों देशवासियों के चहेते ‘शोले’ के हीरो को शांति मिलेगी। पूरा परिवार उनकी सेवा और देखरेख में लगा हुआ था। ऐसे में कोई भी नहीं चाहता था कि घर के आसपास भीड़भाड़ और शोर-शराबा हो, लेकिन पैपराजी कहा मानने वाले थे। जैसे ही 89 वर्षीय बीमार अभिनेता को अस्पताल से घर लाया गया, हंगामा और शोर-शराबा करती बेतहाशा भीड़ घर के बाहर आ जुटी। इस हुजूम को देखते ही सनी गुस्से से लाल-बेहाल हो गए।

मायानगरी मुंबई में पिछले पांच-सात सालों से ‘पैपराजी’ की सेलिब्रिटीज की निजता में डकैती और उनके इर्द-गिर्द सतत उछल-कूद की खबरों ने देशवासियों को भी हैरान कर रखा है। दरअसल, बॉलीवुड ही नहीं, महानगरों में जहां-तहां पैपराजी की जमात कुकरमुत्ते की तरह उगी देखी जाने लगी है। यह वो अनियंत्रित अति उत्साहित फोटोग्राफर हैं, जो सेलिब्रिटीज की तस्वीरें खींचने और वीडियो बनाने के लिए दिन-रात पगलाये रहते हैं। किसी  की मजबूरी, दुख तकलीफ और समय से इनका कोई लेना-देना नहीं है। किसी भी इंवेट, होटल, घर से बाहर जैसे ही किन्ही अभिनेताओं, अभिनेत्रियों, संगीतकारों, उद्योगपतियों तथा राजनेताओं जैसी मशहूर हस्तियों और यहां तक कि उनके मासूम बच्चों को देखते ही ये बिना किसी अनुमति के अधिकारपूर्वक फोटो खींचने तथा वीडियो बनाने लगते हैं। सेलिब्रिटीज के हर मूवमेंट पर नज़र रखने वाले पैपराजी छाती तान कर श्मशानघाट और कब्रिस्तान तक भी धड़धड़ाते हुए पहुंच जाते हैं और वहां पर पूछा-पाछी और तस्वीरें खींच-खींच कर मृतक के परिवार को परेशान करके रख देते हैं।

दरअसल, इनका लक्ष्य ऐसी तस्वीरें कैप्चर करना होता हैं, जो सनसनीखेज और मनोरंजक हों, ताकि वे उन तस्वीरों को न्यूज एजेंसियों, सोशल मीडिया, अखबारों तथा विभिन्न पत्रिकाओं को बेचकर कमाई कर सकें। यह भी सच हैं कि पैपराजी का काम अत्यंत जोखिमभरा होता है। सेलिब्रिटीज का लगातार पीछा करने वाली भागदौड़ में इन्हें बहुत सावधान रहना पड़ता है। मशहूर हस्तियों की निजता में दखल देने के कारण यह बार-बार अपमानित भी होते रहते हैं। पैपराजी दरअसल, इतालवी भाषा का शब्द है और इसका सही उच्चारण पापाराजी है, लेकिन समय के साथ अपभ्रंश होते हुए यह पैपराजी हो गया। इस पेशे से जुड़े लोगों की जिद और जुनून ने तब पूरे विश्व के मीडिया में सुर्खियां बटोरी थीं, जब प्रिसेंस ऑफ वेल्स डायना की मौत हुई थी। इस भयावह दिल दहलाने वाली दुर्घटना के लिए पैपराजी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा गया था कि राजकुमारी डायना और उनके प्रेमी की किसी भी हालत में तस्वीरें लेने के लिए यदि यह लोग शिकारी की तरह उनका पीछा नहीं करते तो प्रेमी-प्रेमिका को अंधाधुंध कार नहीं दौड़ानी पड़ती और जानलेवा हादसा भी नहीं होता। नामी-गिरामी हस्तियों तथा अपने-अपने क्षेत्र में उभरते चेहरों को शुरू-शुरू में तो प्रसिद्धि पाने के लिए पैपराजी का तस्वीरेें खींचना और वीडियो बनाना बहुत भाता है, लेकिन जब वे अपनी सीमाएं लांघते हुए उनके बेडरूम तक पहुंचने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें मुक्के और गालियां भी झेलनी पड़ती हैं। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के पिता की श्रद्धांजलि सभा में पहुंची उम्रदराज फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन का एक वीडियो बार-बार वायरल होता रहता है, जिसमें वे फोटोग्राफर्स पर भड़कते हुए कहती नजर आती हैं, ‘‘आप लोगों को कोई लिहाज शर्म नहीं है न?’’ बॉलीवुड में तेजी से उभरी एक अभिनेत्री का कहना है कि, जब तक मैं ज्यादा लोकप्रिय नहीं हुई थी, तब तक कहीं भी बड़े आराम से आती-जाती थी, लेकिन अब तो किसी रेस्टॉरेंट, कैफे, पब, होटल, गार्डन आदि में जाना हराम हो गया है। मेरे पहुंचने से पहले पैपराजी पहुंच जाते हैं और बंदूक की तरह कैमरे तान देते हैं। अब यदि बेहयायी की बात करें तो अकेले सोशल मीडिया और रोजी-रोटी के लिए एड़िया रगड़ते पैपराजी ही हद दर्जे के बेशर्म नहीं हैं।

देश के स्थापित न्यूज चैनल भी सबसे पहले लोगों तक न्यूज पहुंचाने के चक्कर में कैसी-कैसी बदतमीजियां और बेवकूफियां करते हैं, अब सभी जान गये हैं। हिट पर हिट फिल्में देनेवाले शांत और शालीन गरम-धरम सदाबहार अभिनेता की मौत की झूठी खबर बार-बार दिखाकर ‘आज तक’ जैसे विख्यात न्यूज चैनल की प्रख्यात एंकर अंजना ओम कश्यप ने गैरजिम्मेदार होने का सबूत पेश करते हुए अपनी जो खिल्ली उड़वायी उससे यह भी साबित हो गया कि टीआरपी और नंबर वन बने रहने के लिए भारत का इलेक्ट्रानिक मीडिया कितना गिर चुका है। जिंदादिल नायक धर्मेंद्र से पूर्व जाने-माने कॉमेडियन असरानी की झूठी मौत की खबर फैलाकर सोशल मीडिया को भी काफी बदनामी झेलनी पड़ी, लेकिन यह भी तो सच है कि, न्यूज चैनलों और सोशल मीडिया में जमीन-आसमान का फर्क है। सोशल मीडिया तो झूठ और अफवाहों का पुलिंदा है, जो पूरी तरह से बेलगाम है। उस पर किसी का कोई अंकुश नहीं है, लेकिन हर न्यूज चैनल से यह उम्मीद की जाती है कि वह बिना पुष्टि के कोई खबर दर्शकों तक न पहुंचाए, लेकिन अब उम्मीद और भरोसे के परखच्चे उड़ चुके हैं। स्वयं को सर्वश्रेष्ठ दिखाने की इनकी वहशी भूख का कहां जाकर अंत होगा, कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है। अस्पताल से अपने घर में लाये जाने के कुछ दिन बाद जब निहायत ही जमीनी अभिनेता की वास्तव में मौत हुई तो घर परिवार वालों ने बिना किसी शोर-शराबे के उनका अंतिम संस्कार कर दिया। अपनी साख पर बट्टा लगवा चुके मीडिया को भी उनके चल बसने की खबर देरी से मिली। दमदार करिश्माई अभिनेता के जिन्दा रहते उनकी मौत की खबरें फैलाने वाले हतप्रभ रह गए। अपने जन्मदाता की मौत की झूठी खबरों से आहत परेशान सनी देओल तथा परिवार ने सब पर प्यार लुटाने वाले पिता के सचमुच हुई मौत की दुखद खबर से मीडिया को फौरन इसलिए अवगत नहीं कराया, क्योंकि उनके मन में उसके प्रति अथाह गुस्सा था। साथ ही वे नहीं चाहते थे अभिनेता की अंतिम विदाई के वक्त उमड़ने वाली भीड़ से किसी को कोई परेशानी हो। लगभग सात दशक तक फिल्मी आकाश में जगमगाने वाला सितारा चुपचाप विदा हो गया। यह दु:ख उनके उन लाखों प्रशंसकों के दिलों में सदैव बना रहेगा। इसके लिए वो लोग भी दोषी हैं, जिन्होंने असंख्य भारतीयों के प्रिय सितारे की जीते जी मौत की खबरें चलाकर देओल परिवार ही नहीं समस्त सजग देशवासियों को आहत किया। मुझे वो पल याद आ रहे हैं, जब लगभग बीस वर्ष पूर्व मैं फिल्म सिटी में किसी फिल्मी पत्रिका के लिए उनका साक्षात्कार ले रहा था, तब एकाएक उन्होंने मुझसे पूछा था कि, मेरी ऐसी कौन-सी खासियत है, जो तुम्हें वाकई प्रभावित करती है? मेरा जवाब था, पर्दे पर जब आप खलनायक की धुनाई करते हैं तो अधिकांश दूसरों अभिनेताओं की तरह नकली नहीं लगते। आपका मजबूत जिस्म खुद-ब-खुद बोलता नज़र आता है। मेरा जवाब सुनकर शायरी, नज़्मों और कविताओं के शौकीन भावुक नायक ने मुस्कुरा कर जिस तरह से मेरी पीठ थपथपायी थी, मैं शायद ही कभी भूल पाऊं...। सपने तो सभी देखते हैं लेकिन उन्हें कितने लोग वास्तव में साकार कर पाते हैं? आलस्य, बहानेबाजी, टालमटोल और खुद पर भरोसे का अभाव उन्हें आगे बढ़ने ही नहीं देता। जहां के तहां अटके रह जाते हैं। विशाल हृदय और सादगी से परिपूर्ण धर्मेंद्र जब पंद्रह-सोलह वर्ष के थे, तब सड़कों, चौराहों तथा फिल्म थियेटर पर फिल्मी सितारों के पोस्टर देखते-देखते उनके मन में बार-बार विचार आता कि वो दिन कब आयेगा जब इन पोस्टरों पर उनका चेहरा होगा और भीड़ उनके पीछे दौड़ेगी। अपनी चाहत, अपने सपने को साकार करने के लिए कुछ वर्ष बाद पंजाब की मिट्टी की सौंधी खुशबू के साथ मुंबई जा पहुंचे और वहां पर दिन-रात संंघर्ष करते हुए फिल्मी दुनिया में अपनी जो पताका फहराई किसी विशाल प्रेरक किताब जैसी ही है। इसे सभी को पढ़ना और अपने सपनों को कुशल कुम्हार की तरह गढ़ने और रंगने में खुद को झोक देना चाहिए। जिस्मानी तौर पर भले ही धरमजी हम सबके बीच नहीं है लेकिन उनकी गर्मजोशी, आकर्षण और उनकी यादगार फिल्में हमारे साथ हैं।

Thursday, November 20, 2025

कहां से कहां तक

बीते हफ्ते अमेरिका के दो शादीशुदा जोड़ों का वीडियो देखने में आया। चारों एक ही घर में मिल-जुलकर रहते हैं। खाते-पीते और खुलकर रोमांस करते हैं। उनके हंसते-खेलते चार सेहतमंद बच्चे हैं। एक दूसरे के पति के साथ हमबिस्तर होने वाली महिलाओं को पता ही नहीं है कि वे किससे गर्भवती हुईं और बच्चों का पिता कौन है। उन्होंने कभी इस विषय पर गंभीरता से दिमाग नहीं खपाया। अंधी वासना के झूले में झूलते पुरुषों ने भी बिल्कुल ध्यान नहीं दिया। उनके लिए तो बस दिन-रात सेक्स और मौज-मजा ही सबकुछ है। परिवार, समाज और मानवीय मूल्यों को सीधी चुनौती देते ऐसे और भी कुछ लोग अमेरिका तथा अन्य देशों में हो सकते हैं। चार पैरेटंस और चार बच्चों वाली इस अजूबी फैमिली का वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं। किसी ने कमेंट किया कि दरअसल, यह परिवार नहीं, बल्कि एक अजीबोगरीब प्रयोगशाला है, तो किसी ने लिखा कि बेचारे बच्चे! जब उन्हें पता ही नहीं कि उनका असली बाप कौन है तो बड़े होकर पूछने वालों को क्या जवाब देंगे? शर्म के मारे इधर-उधर मुंह छिपाते फिरेंगे। किस्सों तथा कहानियों का ऐसे ही जन्म होता है। यह अजब-गजब कारनामें लेखकों के प्रेरणा स्त्रोत होते हैं। रोमांचक और मनोरंजक फिल्में और किताबें इन्हीं से ही प्रेरित होकर बनायी और लिखी जाती हैं। भारतवर्ष के विशाल प्रदेश उत्तरप्रदेश के ललितपुर जिले मेंदो सगी बहनों ने चुपचाप बड़ी शांति से आपस में अपने पति ही बदल लिए...

दस वर्ष पूर्व उत्तरप्रदेश के ललितपुर जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम पाली के निवासी एक समझदार पिता ने बड़ी धूमधाम से अपनी दो बेटियों की शादी अलग-अलग ग्रामों के दो युवकों से की थी। दोनों बहनें अपने-अपने पतियों के संग सामान्य जीवन जी रही थीं। समय के बीतने के साथ-साथ उनके बाल-बच्चे भी हो गये। दोनों बहनों का एक दूसरे के घर आना-जाना भी बना रहा। इसी दौरान छोटी बहन अपने जीजा के प्रति आकर्षित हो गई। जीजाश्री का भी मन खूबसूरत साली के गोरे कसे बदन पर डांवाडोल हो गया और दोनों में जिस्मानी संंबंध बन गए। एक दिन ऐसा भी आया जब साली और जीजा ने परिवार और समाज की चिंता और परवाह न करते हुए शादी कर ली। बड़ी बहन को बहुत सदमा लगा। फिर भी उसने धैर्य का दामन नहीं छोड़ा। मन ही मन वह कोई हल निकालने की उधेड़बुन में लगी रही। बिल्कुल फिल्मी-सी लगने वाली इस रोचक-अजूबी कथा में झटकेदार नया मोड़ तब आया जब बड़ी बहन ने छोटी बहन के पति को मिल-बैठकर समझाया और सबकुछ भूलभाल कर नये सिरे से जीवन की शुरुआत करने के लिए मनाते हुए उससे शादी कर ली। यह भी कहा जा सकता है कि दोनों बहनों ने खुशी-खुशी आपसी रजामंदी से पतियों की अदला-बदली कर ली। इसके साथ ही बड़ी बहन ने अपने तीनों बच्चे छोटी बहन को देते हुए उसके दोनों बच्चों को अपने पास रख लिया। दोनों का एक-दूसरे के घर फिर से आना-जाना भी शुरू हो गया। घोर आश्चर्य की बात तो यह है कि उनके इस हैरतअंगेज कारनामे का पता उनके माता-पिता को तब चला, जब छोटी बहन अपने जीजा यानी अपने नये पति के साथ मायके पहुंची। पिता को जैसे ही इस अजूबी मर्यादाहीन अदला-बदली के बारे में बेटी ने बताया तो उन्होंने फटकारते हुए फौरन घर से बाहर कर दिया। बड़ी बेटी के लिए भी माता-पिता ने अपने घर के दरवाजे हमेशा-हमेशा के लिए बंद कर दिए। एक-दूसरे के पतियों के साथ रह रहीं दोनों बहनों के कृत्य से रिश्तेदार भी नाखुश हैं। अधिकांश ग्रामवासियों ने उनसे दूरी बना ली है। वे अपनी बहू-बेटियों को उनके निकट जाने से रोकते हुए एक नई बहस, भय और चिन्ता में उलझे हैं...।

कुछ लोग भोग विलास के ऐसे गुलाम हैं कि उन्हें विवाह की परिभाषा का ही पता नहीं है। देश के बड़े-बड़े महानगरों में तथाकथित आधुनिक सोच वाले विवाहित जोड़े आपसी सहमति से कुछ घंटों के लिए जीवनसाथियों की अदला-बदली कर शारीरिक संबंध बनाकर आनंदित होते हैं। अंधी वासना की तृप्ति के इस खेल में अधिकांश महिलाएं आसानी से तैयार नहीं होतीं। पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते की पवित्रता और मर्यादा उन्हें दूसरे पुरुष के समक्ष वस्त्रहीन तथा लज्जाहीन होने से बार-बार रोकती-टोकती है। वे जानती-समझती हैं कि, शादी बंधन नहीं बोध है। एक दूसरे को जानने समझने का सुखद मंच है। भारतीय संस्कृति में विवाह केवल स्त्री-पुरुष का नहीं, दो परिवारों, दो संस्कृतियों और दो आत्माओं का अलौकिक और पवित्र मिलन है। जहां पति-पत्नी केवल एक दूसरे का साथ नहीं निभाते, बल्कि धर्म, कर्म, अर्थ और मोक्ष की अनंत यात्रा के सहचर बन एक दूसरे के लिए जीते-मरते हैं। यह अपना देश भारत ही है, जहां अपने पति के लंबे जीवन और स्वस्थ बने रहने के लिए निर्जला व्रत रखने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। सुहागन स्त्रियों के साथ-साथ कुंआरी लड़कियां भी मनचाहा पति पाने के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं। यह भी अत्यंत सुखद हकीकत है कि अब तो कई पुरुष भी निर्जला व्रत रख पत्नी का साथ देने लगे हैं। एक दूसरे की खुशहाली के लिए प्रेम और समर्पण का यह भाव वाकई वंदनीय है। बताया जाता है कि, हजारों वर्ष पहले जब दुनिया में शादी-ब्याह करने का चलन नहीं था तब स्त्री-पुरुष चलते-फिरते जिस्मानी संबंध बनाते थे और फिर भूल जाते थे। बच्चों के जन्मने पर पूरा गांव उन्हें पालता-पोसता था। मां को भी पता नहीं चलता था कि उसके गर्भ में किसका बच्चा है। लगभग दस हजार वर्ष पहले तक यही स्थिति थी। तब पेड़-पौधों के पत्तों, टहनियों तथा जानवरों का शिकार कर सभी मानव अपने पेट की भूख को शांत करते थे, लेकिन धीरे-धीरे एक दौर ऐसा आया जब खेती-बाड़ी की जाने लगी। कृषि क्रांति ने इंसानों की सोच, खान-पान और रहन-सहन को बदल दिया। खून-पसीना बहाकर उपजाये गए अनाज और जमीन पर मौत के बाद किसका अधिकार होगा, ये सवाल जब बलवती हुआ तो शादी-ब्याह की शुरुआत हुई। अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे के होने और मां-बाप बनने के सुख और संतुष्टि ने कई चिंताओं तथा समस्याओं का समाधान भी कर दिया। बच्चों को पिता का नाम देने से यह भी निश्चित हो गया कि वही उनके वारिस हैं। 

आजकल कई महिलाएं शादी करने से कतराती और घबराती हैं। उन्हें शादी ऐसा बंधन लगती है, जहां पति का ही दबाव तंत्र चलता है। पुरुष मालिक तो पत्नी गुलाम की तरह जीने को विवश कर दी जाती है। जो महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी होकर कमाने-खाने लगती हैं उनकी सोच भी बदल जाती है। अपने आसपास रह रहे पति, पत्नी में होने वाले झगड़ों और तलाक में बढ़ते मामलों ने सिर्फ महिलाओं को ही नहीं पुरुषों को भी भयभीत कर दिया है। कुछ वर्ष पहले तक पति तथा घर-परिवार के जुल्मों से तंग महिलाओं की खुदकुशी की खबरें सुनने-पढ़ने में आती थीं, लेकिन अब तो पत्नियों की गुंडागर्दी के शिकार पति भी आत्महत्या करते देखे जा रहे हैं। सच तो यह है कि हर बात के दो पहलू हैं। अपवाद भी सर्वत्र हैं। शादी-ब्याह के साथ जिम्मेदारियां भी जुड़ी हुई हैं।

जरूरत से ज्यादा दखलअंदाजी, टोका-टाकी आज के दौर में किसी को भी पसंद नहीं। उस पर जब महिला अच्छा खासा कमा रही हो तो वह यह भी चाहेगी उसकी कमायी पर उसका भी हक हो। वह उसे अपनी पसंद से खर्च करने के लिए स्वतंत्र हो। वह अपने किसी दोस्त या परिचित से जब भी और जहां भी मिलना चाहे कोई उस पर अंकुश न लगाए। दरअसल, जहां मिलजुलकर जिम्मेदारियां नहीं उठायी जातीं, समझौता करने की बजाय शंका, क्रोध, अविश्वास, अहंकार बलवति रहता है, वहां क्लेश और दूरियां खुद-ब-खुद दौड़ी चली आती हैं।

Thursday, November 13, 2025

खुद के कातिल

 सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सार्थक अभिनय और अथाह परिश्रम से बनी, 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘झुंड’ का नाम कई देशवासियों ने नहीं सुना होगा। यह फिल्म स्लम सॉकर के संस्थापक विजय बारसे के जीवन पर आधारित है। इसमें अमिताभ बच्चन ने एक ऐसे रिटायर्ड स्पोर्टस कोच की भूमिका अत्यंत प्रभावी ढंग से निभाई है, जो झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों को फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित करता है तथा उनमें खेल के प्रति उत्साह जगा कर बुराइयों से दूर रहने की सीख देता है। फिल्म ‘झुंड’ की अधिकांश शूटिंग भी महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर में हुई थी। स्लम सॉकर एक गैर सरकारी संगठन है, जो गरीब असहाय बच्चों और युवाओं को कर्मठ और संस्कारवान बनाने के लिए वर्षों से कार्यरत है। यह संगठन खेल के साथ-साथ किताबी और व्यवहारिक ज्ञान और स्वास्थ्य से संबंधित कार्यशालाओं का आयोजन कर लोगों के जीवन को बेहतर बनाने तथा सामाजिक भेदभाव को दूर करने के लिए प्रेरित करता है। स्लम यानी झुग्गी बस्ती की असुविधाओं के बीच जीवनयापन कर रहे परिवारों के बच्चों को इधर-उधर के घातक भटकाव से बचाने और उनका भविष्य उज्ज्वल बनाने के स्लम सॉकर के नि:स्वार्थ प्रयास से प्रभावित होकर फिल्मी बादशाह अमिताभ बच्चन ने बहुत ही कम जाने पहचाने फिल्म निर्माता-निर्देशक नागराज मंजुले द्वारा निर्देशित फिल्म ‘झुंड’ में मुख्य भूमिका निभायी। बिल्कुल वैसे ही जैसे विजय बारसे ने बेरोजगारी और बदहाली में जीते मलीन बस्ती के बच्चों की फुटबॉल टीम बनाकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई थी। 

इस नितांत सच्ची प्रेरक हकीकत पर आधारित फिल्म ‘झुंड’ में जान डालने के लिए फिल्म निर्माता नागराज मंजुले ने गगनचुंबी अट्टालिकाओं के पास और दूर बदबूदार कचरे के ढेर में सांस लेती झोपड़पट्टियों को नजदीक से देखने के लिए महीनों चक्कर काटे। इसी दौरान जब वे अपने गले में कैमरा लटकाये रेल की पटरियों के करीब से गुजर रहे थे तो उन्होंने देखा कि कुछ बच्चे मालगाड़ी से कोयला चुरा रहे हैं। उन पर तुरंत अपना कैमरा केंद्रित कर वे धड़ाधड़ तस्वीरें लेने लगे। प्रियांशु नामक युवा भी इन कोयला चोरों में शामिल था। मंजुले ने उससे बातचीत की तो पता चला कि वह फुटबॉल का अच्छा खिलाड़ी है। फुटबॉल खेलने के लिए उसने अपनी टीम भी बना रखी है। उन्होंने प्रियांशु और उसके साथियों से ‘झुंड’ में काम करने की बात की तो वे फौरन राजी हो गए। इस अनूठी फिल्म में अधिकांश स्थानीय चेहरों के काम करने के कारण नागपुर ही नहीं संपूर्ण विदर्भ और महाराष्ट्र में उत्सुक्ता के साथ-साथ खुशी देखी गई थी। झुग्गी बस्ती के निवासियों के मन में यह आशा जागी थी कि उनके बच्चों के अब जरूर अच्छे दिन आएंगे। अमिताभ बच्चन जैसे विख्यात अभिनेता के साथ काम करने का उन्हे फायदा मिलेगा। मायानगरी मुंबई उन्हें हाथों-हाथ लेगी। 

विदर्भ और खासतौर नागपुर जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें मुंबई जाकर संघर्ष करने के बाद ही कभी-कभार पहचान मिल पाती है। मुंबई की ‘फिल्म सिटी’ की तरह संतरानगरी में भी फिल्मों के निर्माण के लिए ‘फिल्मसिटी’ जैसा प्रोजेक्ट साकार करने की खबरें कलाकारों को गुदगुदाती रहती हैं। संपूर्ण विदर्भ की प्राकृतिक सुंदरता देश के बड़े-बड़े फिल्मी निर्माताओं को आकर्षित करती आयी है। कई फिल्मों की शूटिंग भी यहां हो चुकी है। नागराज मंजुले ने मलीन बस्ती के लड़कों से अभिनय करवाकर उन्हें यह अहसास तो करवा ही दिया कि उनके अंदर भी कलाकार छिपा है। वे यदि सतत अपने अभिनय को निखारें और संघर्ष करेें तो वे भी फिल्मों में काम कर अमिताभ बच्चन की तरह करोड़ों लोगों के चहेते बन सकते हैं। 

दशहरा-दीपावली से कुछ दिन पहले विभिन्न दैनिक अखबारों के प्रथम पेज पर छपी इस खबर ने सभी को हतप्रभ कर दिया, ‘‘झुंड’ के कलाकार प्रियांशु की नृशंस हत्या’ अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ में फुटबॉल खिलाड़ी का किरदार निभाकर लोकप्रियता और तारीफें बटोरने वाले कलाकार प्रियांशु को उसी के दोस्त ने घातक हथियार से मौत के घाट उतार दिया। प्रियांशु और ध्रुव गहरे दोस्त थे। दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना था। आधी-आधी रात तक दोनों आवारागर्दी करते देखे जाते थे। दोनों पर सेंधमारी, लूटमारी और चोरी-चकारी जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। रात को जब दोनों बैठकर शराब पी रहे थे तो उसी दौरान उनमें किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी। इसके बाद नशे में धुत धु्रव ने अपनी सुध-बुध खो चुके प्रियांशु के शरीर को चाकू से गोद डाला। इतना ही नहीं जिंदा होने के शक में उसने बड़ा-सा पत्थर उठाया और अपने दोस्त के सिर को बुरी तरह से कुचल कर घर जाकर आराम से सो गया।’’

मन में तरह-तरह के विचार लाने और चौकाने वाली यह खबर कई दिनों तक मेरा भी पीछा करती रही। रह-रहकर ‘झुंड’ में देखा प्रियांशु का चेहरा मेरी आंखों के सामने घूमता रहा। जिसे अपनी किस्मत बदलने का अपार अवसर मिला था और भाग्य से मिले इस अवसर का फायदा उठाकर आगे बढ़ना था, ...और बार-बार पर्दे पर चमकना था, वह कुत्ते की मौत मारा गया! उसके मरने पर किसी ने कोई सहानुभूति और गम के दो शब्द तक नहीं कहे। सभी का बस यही कहना था कि गलत संगत और नशा करने वालों का अंतत: यही हश्र होता है। यह भी सच है कि प्रियांशु फुटबॉल का दिवाना था। उसने अपनी फुटबॉल की टीम भी बना रखी थी। उसकी टीम को ‘झुंड’ के लिए चुना गया था। खेल के प्रति उसके पागलपन को देखते हुए कई लोगों को उम्मीद थी कि वह अच्छा खिलाड़ी बनेगा, लेकिन अपने घर-परिवार तथा आसपास के लोगों की सोच के तराजू पर खरा उतरने की उसने कोशिश ही नहीं की। फिल्म में काम कर उसने जो प्रसिद्धि बटोरी, उसका भी ट्रेनों में यात्रियों के विभिन्न कीमती सामानों और धड़ाधड़ मोबाइलों की चोरी कर सत्यानाश कर दिया। किसी ने सच ही कहा है कि नशे और अय्याशी की लत इंसान की सबसे बड़ी शत्रु है। चरित्रहीनों को अंधा और बहरा बनने में देरी नहीं लगाती। तभी तो अपने ही पांव में कुल्हाड़ी मारते हुए वर्तमान और भविष्य का सदा-सदा के लिए कबाड़ा कर देते हैं। फिल्में देखने के कई शौकीनों ने अपनी एक गलती की वजह से तबाह हुए फिल्म अभिनेता शाइनी आहूजा का नाम कभी न कभी जरूर सुना होगा। सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का फिल्मफेयर अवॉर्ड हासिल करने वाले इस एक्टर की धूम मचा देनेवाली फिल्म ‘गैंगस्टर’ भी देखी होगी। शाइनी आहूजा ने इस फिल्म के अलावा ‘वो लम्हे’, ‘भूल भुलैया’, ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ जैसी सफल फिल्मों में सशक्त अभिनय कर मायानगरी में बड़ी मेहनत से अपनी खास जगह बनाई थी। गोरे-चिट्टे हैंडसम, भूरी आंखों वाले शाइनी के निरंतर ऊंचाइयां छूते ग्राफ से अन्य अभिनेता घबराने लगे थे, लेकिन वह खुद को नियंत्रित नहीं रख पाया। साल 2011 में एक दिन की सुबह के सभी अखबारों तथा न्यूज चैनलों पर बस एक ही खबर थी, ‘‘फिल्म अभिनेता शाइनी आहूजा ने अपने घर की नौकरानी से किया बलात्कार’’ मुंबई की फास्ट ट्रैक कोर्ट में इस शर्मनाक दुराचार के मामले की सुनवाई हुई। उसे दोषी ठहराते हुए सात साल की सजा सुना दी गई। अभिनेता बार-बार हाथ जोड़कर कहता रहा कि उसने बलात्कार नहीं किया। दोनों की सहमति से ही शारीरिक संबंध बने। वह बेकसूर है, लेकिन उसकी फरियाद किसी ने भी नहीं सुनी। किसी भी कलाकार से कलाप्रेमी यह अपेक्षा रखते हैं उसका चरित्र निष्कलंक हो। अपराध से दूर-दूर तक उसका कोई नाता न हो। प्रियांशु का तो अभी ठिठकता पहला कदम ही था। यहां तो वर्षों से जड़े जमाये विख्यात से विख्यात कलाकार भी सूखे पत्तों की तरह रौंद दिए जाते हैं। शाहनी को फिल्मों में काम मिलना भी बंद हो गया। चमकता-उभरता सितारा गुमनामी के अंधेरे में गुम हो गया। वह जहां भी जाता लोग दुत्कार और तिरस्कार भरी निगाह से देखते। आखिरकार वह देश से भाग खड़ा हुआ। सुनने में आया है कि अब वह दिन-रात पश्चाताप की आग में जलते हुए फिलीपींस में छोटी-मोटी गारमेंट की फैक्ट्री चलाते हुए बस जैसे-तैसे दिन काट रहा है...।

Thursday, November 6, 2025

मासूम पौधा...छायादार पेड़!

नवरात्रि का पर्व निकट था। शहर के कलाकार देवी की मूर्तियां बनाने में तल्लीन थे। अत्यंत परिश्रम और भक्तिभाव से मूर्तिकार को देवी मां की मूर्ति गढ़ते देख मेरा वहां कुछ पल ठहरने को मन हो आया। इस कुशल और अनुभवी मूर्तिकार का शहर ही नहीं प्रदेश में भी बड़ा नाम है। अपनी कला में बेजोड़ मूर्तिकार का मानना है कि उसके लिए सबसे पवित्र-अनमोल और सुखद पल वो होते हैं, जब वह मां दुर्गा की आंखों में रंग भरता है। रात-दिन के अथक परिश्रम से बनायी और सजायी गई मिट्टी की प्रतिमाएं नास्तिकों में भी श्रद्धा और आस्था के भाव जगा देती हैं। बच्चे, किशोर, युवा और बुजुर्ग नवरात्रि के जगमगाते पंडालों की ओर बरबस खिंचे चले आते हैं और नतमस्तक हो जाते हैं। मूर्ति कला के प्रति जी-जान से समर्पित सिद्धहस्त कलाकार का बस चले तो वह मिट्टी में ही सांस फूंक दे, जान डाल दे, बिल्कुल वैसे ही जैसे ममत्व से परिपूर्ण कई माताएं विपरीत हालातों में भी अपनी संतानों के जीवन को खुशनुमा बनाने और उन्हें शीर्ष तक पहुंचाने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करते हुए खुद जीना भूल जाती हैं। इसके साथ ही यह संदेश भी देती चली जाती हैं, जिद ही इंसान की जीत का महामंत्र है। दिल्ली के रानीखेड़ा में जन्मी आयुषी वसंत विहार की एसडीएम यानी सब डिविजनल मजिस्ट्रेट हैं। प्रशासन, कानून व्यवस्था और राजस्व में संबंधित दायित्वों को अच्छी तरह से संभाल रही हैं। सभी लोग उनकी कार्यशैली से अति संतुष्ट और प्रभावित हैं। गौरतलब है कि आईएएस अधिकारी भारत की प्रशासनिक व्यवस्था की रीढ़ माने जाते हैं। देश और समाज में उनकी उल्लेखनीय भूमिका होती है। कहने को तो देश में असंख्य आईएएस अधिकारी हैं, लेकिन यहां कलमकार आयुषी की कहानी इसलिए पेश कर रहा है, क्योंकि वह देख नहीं सकती। जब वह मात्र एक साल की थी, तब उसके माता-पिता को पता चला था कि उनकी मासूम लाडली बिटिया पूरी तरह से दृष्टिहीन यानी अंधी है। उसके लिए सूरज की रोशनी और अंधेरा एक समान है। लाल, हरे, नीले, काले, पीले, सफेद, जामुनी, कत्थे आदि सभी रंगों के उसके लिए एक से मायने हैं। दिल को आहत करने वाले इस कटु सच को जान-समझकर पहले तो माता-पिता काफी देर तक चुपचाप एक दूसरे को अश्रुपूरित आंखों से देखते रहे। दोनों को निराशा की आंधी ने बहुत चिंतित और परेशान किया। तरह-तरह के विचार मन-मस्तिष्क में आते-जाते रहे। ऐसे में हमारी इकलौती बिटिया के भविष्य का क्या होगा? बेटे तो जैसे-तैसे अंधेरे से लड़ लेते हैं, लेकिन बेटी की जीवन नैया कैसे पार होगी? 

आयुषी की मां आशारानी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर थीं। उन्होंने सुख-दु:ख के हर चेहरे को करीब से देखा था। कई किताबें पढ़ी थीं। साधु-संतों के प्रवचन सुने थे। उन्होंने किसी तरह से खुद को संभाला। पति को भी इस विपरीत परिस्थिति का हिम्मत के साथ सामना करने के लिए प्रेरित किया। रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों की तरह-तरह की भयावह शंकाओं से परिपूर्ण बोलती को बंद करने के लिए डंके की चोट पर कहा कि हमारी बिटिया की आंखों में रोशनी नहीं है तो क्या हुआ? हम उसे ज्ञान का ऐसा उजाला देंगे कि सभी देखते रह जाएंगे। ममतामयी मां ने बेटी की भविष्य की राह में उजाला ही उजाला लाने के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए अच्छे से अच्छे स्कूल, कॉलेज से शिक्षित-दीक्षित किया कि लोग वाकई देखते ही रह गए। आयुषी ने भी मेहनत में कोई कसर बाकी नहीं रखी। अटूट लगन, अथाह जुनून की बदौलत उसने 2021 में यूपीएससी में ऑल इंडिया में 48 रैंक हासिल कर दिखा दिया कि पौधे को यदि जागरूक माली, बेहतर खाद पानी, हवा मिले तो उसे दुनिया की कोई भी ताकत उसे मजबूत छायादार पेड़ बनने से नहीं रोक सकती। आईएएस बनने से पहले आयुषी ने दस साल तक प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका के तौर पर काम किया। उसी दौरान ठान लिया कि चाहे कितनी भी मेहनत क्यों न करनी पड़े, लेकिन आईएएस बनकर दिखाना है। आयुषी के सपने को साकार करने वाली मां वर्षों तक बड़ी मुश्किल से आधी-अधूरी नींद ले पाईं। आयुषी बताती हैं कि मां पहले तो बोल-बोल कर, फिर रिकॉर्डर के जरिए यूपीएससी के कोर्स सुनाती थीं। वर्ष 2016, 17, 18 तक इन तीनों साल प्रिलिम्स निकाला, लेकिन मैंस क्लियर नहीं कर पा रही थी। लेकिन फिर भी हिम्मत नहीं हारी। हर कमी या गलती से सबक लिया। उस मिस्टेक को रिपीट नहीं होने दिया। किताबे डाउनलोड कीं। यूट्यूब पर वीडियो सुने। कुछ इस तरह यूपीएससी की तैयारी की। अपनी दिव्यांगता के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लिया। 2021 में यूपीएससी रिजल्ट में ऑल इंडिया रैंक 48 थी। 2022 में यूपीएससी ट्रेनिंग करने के बाद एजीएमयूटी कैडर के तहत पहली पोस्टिंग बतौर ट्रेनी गोवा में असिस्टेंट कलेक्टर हुईं।

आयुषी की मां की हार्दिक ख्वाहिश थी कि उनकी बेटी देश-दुनिया के विख्यात शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में प्रतिभागी बने। साहसी और जुनूनी बेटी ने मां के इस सपने को भी पूरा कर दिखाया है। आयुषी कवयित्री भी हैं। अपने अनुभवों और अहसासों को शब्दों में पिरोना उन्हें बहुत अच्छा लगता है। वह अभी तक 50 से अधिक कविताएं लिख चुकी हैं। अनेकों किताबें पढ़ चुकी इस अनूठी, प्रेरक प्रशासनिक अधिकारी को मूवी भी साउंड सुनकर विजुलाइज करके देखना बहुत सुकून देता है। 

यदि नारी ठान ले तो उसके लिए कोई भी काम मुश्किल नहीं है। परिवार की रोजी-रोटी की गाड़ी चलाने के लिए हमारे इर्द-गिर्द कई महिलाएं पुरुषों की तरह खून-पसीना बहाती देखी जा सकती हैं। उन्हीं में शामिल हैं लक्ष्मी अगदारी, जो कोयला खदान में बड़ी सावधानी से जमीन से सौ मीटर नीचे जाकर बारूद लगाती हैं। यहीं से कोयला मिलता है। यहां पहुंचने और विस्फोटक लगाने में तीन घंटे से ज्यादा लगते हैं। विस्फोट के बाद कोयला टूटता है और उसे निकालने का काम शुरू होता है, खदान में हर पल घना अंधेरा छाया रहता है। दम घोटू घने अंधकार में एक बारगी पुरुष भी घबरा जाते हैं। पहले लक्ष्मी के पति कोयला खदान में काम करते थे। अचानक उनके चल बसने के बाद लक्ष्मी ने सफाईकर्मी या चपरासी का आसान काम करने की बजाय कोयला खदानों में विस्फोटक लगाने (ओपन माइन ब्लास्टिंग) के जोखिम वाले काम को चुना। उन्हें कुछ पुरुषों ने चेताया और समझाया भी कि महिलाओं के लिए यह काम कतई आसान नहीं, लेकिन लक्ष्मी ने इस खतरनाक कार्य को इसलिए प्राथमिकता दी कि दूसरी औरतें भी कोयला खदानों में काम करने के लिए आगे आएं। इसे करने में उन्हें किंचित भी भय न लगे। 

पुलिस वालों के प्रति अधिकांश लोग अच्छी राय नहीं रखते। उनकी परछाई से भी दूर रहने में भलाई समझते हैं। यह भी सच है क कुछ खाकी वर्दीधारियों ने पुलिस महकमे की आन-बान और शान को निरंतर बचाये और बनाए रखा है। यह बहुत अच्छी बात है कि अब महिलाएं भी पुलिस विभाग में बड़े दमखम के साथ अपनी चमक बिखेरते हुए, ईमानदारी, दृढ़ता और संवदेनशीलता के साथ अपने कर्तव्य को निभा रही हैं और खाकी वर्दी की गरिमा बढ़ा रही हैं। उन्हीं में से एक नाम है दिल्ली पुलिस की कांस्टेबल सोनिका यादव का, जिन्होंने अपने दृढ़ आत्मबल का सार्थक प्रदर्शन कर उन लोगों को अपना मुंह बंद रखने को विवश कर दिया, जो नारी को अभी भी कमजोर मानते हैं। खेलकूद में हमेशा आगे रहीं सोनिका को उसके माता-पिता ने बचपन में ही हर चुनौती का भयमुक्त होकर सामना करने का पाठ पढ़ा दिया था। बेटी ने भी उन्हें कभी निराश नहीं किया। नारी के प्रति समाज में व्याप्त पूर्वाग्रहों और सदियों से चली आ रही परंपराओं और धारणाओं को तोड़ते हुए नारी के भीतर छिपी ताकत का प्रतिनिधित्व करती सोनिका ने गर्भवती होने के बावजूद वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर न केवल पदक जीता, बल्कि यह संदेश भी दिया कि गर्भवती महिलाएं सिर्फ विश्राम और देखभाल के लिए नहीं होती हैं। सोनिका जब मां बनने वाली थीं, तभी उनसे कुछ लोगों ने बड़ी गंभीरता और सहानुभूति से कहा कि अब खेल से दूरी बना लो। घर में पूरी तरह से आराम करो, लेकिन सोनिका ने डॉक्टरों की निगरानी में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण जारी रखा। बहादुर सोनिका ने दूसरे देश की महिलाओं के बारे में खूब पढ़ा, जाना और ठाना था कि वे प्रेग्नेंसी के दौरान भी अपनी विभिन्न गतिविधियों को सतत जारी रखती हैं। यहां तक कि कड़ी से कड़ी कसरत और खेलने-कूदने से भी नहीं घबरातीं। यदि वे ऐसा कर सकती हैं तो वह क्यों नहीं? भारतीय नारियां न तो विदेशी नारियों से कहीं कम हैं और न ही कमजोर। प्रतियोगिता के दिन गर्भवती सोनिका को मंच पर उतरते देख लोग स्तब्ध रह गए थे। कहीं कोई चिंता और भय नहीं। सिर्फ और सिर्फ आत्मविश्वास से उनका चेहरा दमक रहा था। जैसे ही 145 किलोग्राम के वजन को बड़ी आसानी से उठाया तो पूरा हॉल प्रशंसा, शाबाशी और आदर से परिपूर्ण तालियों से गूंज उठा...।

Saturday, November 1, 2025

उत्सव की महक

रोशनी के महाउत्सव दीपावली का हम सभी को हमेशा इंतजार रहता है। वैसे भी हम भारतीय जगजाहिर उत्सव प्रेमी हैं। कोई भी त्योहार ऐसा नहीं है जिससे कोई न कोई उद्देश्य न जुड़ा हो। हमारे बुजुर्गों ने त्योहारों की परिपाटी की नींव यूं ही नहीं रखी। दीपोत्सव उमंग-तरंग, ऊर्जा के साथ-साथ नई सोच की प्रेरक धारा की जगमगाहट का जन्मदाता है। दरअसल स्वयं को जानने-पहचानने और खोजने का नाम ही दीपावली है। अधिकांश लोग इस पुरातन उत्सव को रस्में अदायगी की तरह मनाते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो वास्तव में इस सुअवसर पर प्रकाश, सेवा और सहयोग का दीपक प्रज्वलित कर महाउत्सव को सार्थकता का जामा पहनाते हैं। वर्ष 2025 की दीपावली को ऐसे ही अनूठे भारतीयों ने और...और प्रेरणास्पद और यादगार बना दिया। महाराष्ट्र के अमरावती में इस वर्ष भी ‘वंदे मातरम’ समूह से जुड़े वकीलों, डॉक्टरों, इंजीनियरों तथा विभिन्न कारोबारियों ने मेलघाट के दो गांवों के हर घर में जाकर नये कपड़े, किताबें, साइकल और मिठाइयां वितरित कीं। लगभग 800 लोगों का यह समूह सोलह साल से हर दिवाली पर किसी ने किसी गांव का सर्वे करता है और असहायों तथा जरूरतमंदों के जीवन में मिठास घोलता है। बीमारों की दवाएं देने के साथ-साथ उनका इलाज भी किया जाता है। अब तक इन्होंने 27 लोगों की सर्जरी अपने खर्चे से कराकर उन्हें नयी जिन्दगी दी है। जिन किसानों ने आत्महत्या कर ली है उनके परिवारों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी इनके द्वारा उठाया जाता है। यह भी गौरतलब है कि ऐसे परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उद्योग लगाने की तैयारी भी की जा रही है। 

इस बार की दिवाली के मौके पर बेंगलुरू शहर में सैकड़ों परोपकारी लोगों ने ऐसे बीमारों के साथ दिवाली मनाई, जो कैंसर के अंतिम पड़ाव पर हैं। अभावों से जूझते दुखियारों की देखरेख और सेवा के लिए वालेंटियर बन करीब 200 युवाओं ने अनाथ बच्चों के साथ-साथ ट्रांसजेंडर, एसिड अटैक सवाईवर तथा दृष्टिबाधितों के साथ रंगारंग दिवाली मनाते हुए उसे नीरस जीवन में आत्मविश्वास के साथ-साथ अपार खुशियां भर दीं। अनाथ बच्चों ने स्टेज पर अपने भीतर छिपी कलाओं का खुलकर प्रदर्शन कर तालियां पायीं। वृद्धाश्रमों तथा गरीब बच्चों के बीच जाकर दीये जलाने वाले युवाओं की इस पहल का हर किसी ने वंदन...अभिनंदन किया।

मुंबई से लगे वसई में एक शख्स ने अपने जवान बेटे की आसामायिक मौत के बाद जो साहसी फैसला लिया उसकी तारीफ करने के लिए कलमकार के पास शब्द नहीं हैं। अपने माता-पिता की 24 वर्षीय इकलौती संतान सत्यम दिवाली के अवसर पर वापी में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में इस कदर बुरी तरह से घायल हुआ कि सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने अंतत: उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया। फिर भी सत्यम के माता-पिता की आस की डोर नहीं टूटी। उन्होंने तुरंत अपने लाडले बेटे को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, लेकिन वहां पर कोई सुधार नहीं हुआ। आखिरकार उन्होंने अपने लाडले को दूसरों में देखने और बनाए रखने के लिए उसके अंगों को दान करने का हिम्मती फैसला लेते हुए उसे साकार भी कर दिया। सत्यम की किडनी, लिवर, टिश्यू और कार्निया के महादान से जिन्दगी और मौत से लड़ रहे कई अनजान लोगों को नया जीवन मिला है। उनके लिए सत्यम के माता-पिता पूज्य देवता से कम नहीं। यहां यह भी काबिलेगौर है कि दिवाली के त्योहार के कारण मुंबई में भीड़ भड़ाका होने की वजह से हर जगह ट्रैफिक जाम था। ऐसे में मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने भी अपनी मुस्तैदी, इंसानियत और लाजवाब समन्यवय की आदर्श मिसाल पेश करते हुए घंटों की दूरी मिनटोंं में पूर्ण करते हुए लाइव लिवर को उस अस्पताल तक पहुंचाया जहां जरूरतमंद इंतजार कर रहे थे। इस पूरी फुर्तीली कवायद के दौरान एक पुलिस पायलट वाहन रास्ते को पूरी तरह से साफ रखने के लिए एंबुलेंस के आगे चल रहा था। 

बिहार के शहर गयाजी की स्कूल शिक्षक रीता रानी महज तीन फीट की हैं। रीता का कद भले ही छोटा है, लेकिन सोच बहुत ऊंची है। छात्र-छात्राओं को अपनी शैली में शिक्षित करती रीता छात्रों की अत्यंत प्रिय हैं। लोगों की सेवा में सदैव तत्पर रहने का गुण उन्हें ‘बिहार गौरव अवार्ड’ दिलवा चुका है। पितृपक्ष मेले के दौरान दिव्यांगों तथा वृद्धों के लिए व्हीलचेयर की अपने पैसों से व्यवस्था करने वाली रीता की मुस्कुराहट दिवाली के दीप की तरह हरदम जगमगाती रहती है। तमिलनाडु के मदुरे में रहते हैं, डॉक्टर, स्वामीनाथन चंद्रमौली। उनकी वैन में ऑक्सीजन, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी जैसी तमाम सुविधाएं हैं। परोपकारी चंद्रमौली रोज सुबह अपनी वैन में बैठकर बुजुर्ग मरीजों के इलाज के लिए घर से निकल जाते हैं। बिना किसी प्रचार और शोर-शराबे के पच्चीस हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज कर चुके ये अनूठे डॉक्टर साहब गरीबों, असहायों तथा जरूरतमंदों से फीस नहीं लेते। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के चिंचणी गांव में चाहे दिवाली हो या किसी का जन्मदिन और शादी-ब्याह, लेकिन पटाखे बिलकुल नहीं फोड़े जाते। लगभग दस वर्ष पूर्व इस गांव में पटाखों के धमाकों की तीव्र आवाजों से एक कुत्ता इस कदर भयभीत हो गया था कि वह गांव से भागकर जंगल में चला गया और गड्ढा खोदकर वहां हमेशा के लिए सो गया। इस हैरतअंगेज घटना के बाद सजग ग्राम वासियों ने आपस में मिल-बैठकर सोचा-विचारा कि पटाखों की आवाज से गांव के बुजुर्गों तथा रोगियों को बहुत अशांति का सामना करना पड़ता है तथा गाय-भैंस भी भय तथा सदमे का शिकार होे जाती हैं। इस वजह से दूध भी कम देती हैं। ऐसा विस्फोटक जश्न भी किस काम काम का जो किसी के लिए परेशानी का कारण बने। उसके बाद गांव में पटाखे फोड़ने पर जो विराम लगा वो अभी तक कायम है। दिवाली की छुट्टियों में गांव के बच्चे भी पटाखे जलाने की नहीं सोचते। वे खुशी-खुशी मिल-जुलकर किले बनाते हैं और कठपुतली का मनोरंजक खेल खेलते हैं।

छत्तीसगढ़ के अत्यंत मेल-मिलाप वाले सांस्कृतिक शहर बिलासपुर में दिवाली की रात जब 9 साल की काव्या का परिवार पूजा की तैयारी कर रहा था। तभी मासूम काव्या पटाखे जलाने के लिए दौड़ी तो एकाएक वहीं पर रखी घंटी पर मुंह के बल गिर पड़ी। घंटी का ऊपरी नुकीला सिरा जो कि लगभग चार-पांच सेंटीमीटर लंबा था, उसकी आंख से होते हुए दिमाग में धंस गया। डॉक्टरों की सलाह पर काव्या को इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया। दिवाली होने के कारण अस्पताल के अधिकांश डॉक्टर छुट्टी पर थे। फिर भी जैसे ही डॉक्टरों को खबर लगी तो वे दौड़े-दौड़े चले आए। लगभग चार घंटों तक डॉक्टरों की सजग कुशल टीम ने सघन सर्जरी कर बच्ची की आंख की रोशनी लौटाने का चमत्कार कर दिखाया और उसके बाद ही अपने-अपने घर जाकर उन्होंने दीप जलाकर खुशी-खुशी दीपावली मनायी।